गोपालगंज : नगर थाने के ज्ञानलोक स्कूल में पढ़ने गये दो छात्रों का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. नगर थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपहृत दोनों छात्र मठिया के रहनेवाले बताये गये हैं. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद छात्रों की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 23 अगस्त को सुनील कुमार (13) तथा राहुल कुमार (14) ज्ञानलोक स्कूल में पढ़ने गये थे,
लेकिन वहां नहीं पहुंच सके. रास्ते से ही दोनों छात्र गायब हो गये. उधर, परिजनों ने दोनों छात्रों की तलाश में काफी खोजबीन की. लेकिन, कहीं से किसी का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद अपहृत छात्र सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है कि दोनों छात्र पैदल ही स्कूल जाने के लिए निकले थे. स्कूल जाने से पहले परिजनों से दो सौ रुपये मांगे थे. पैसा नहीं मिलने से दोनों छात्र नाराज थे.