गोपालगंज : जूरबानी 20 लोगों की मौत की पटकथा लिख चुकी है. इससे पहले यहां शराब के धंधेबाजों की भी मौत शराब पीने से हो चुकी है. धंधेबाजों की मौत के बाद भी शराब के आदि हो चुके लोगों ने सबक नहीं लिया. शराब बना कर उसके नशे की जांच करने के दौरान धर्मेंद्र पासी की मौत हुई थी.
इसके अलावा शिवनारायण चौधरी तथा बुनी चौधरी की भी मौत शराब पीने से ही हुई. इसके बाद भी इस कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा. शिवनारायण की मौत के बाद उसकी पत्नी इंदू देवी तथा बुन्नी पासी की मौत के बाद उसकी पत्नी लालझरी देवी तथा उसके बेटे कन्हैया पासी ने कारोबार को संभाल लिया. धर्मेंद्र की मौत के बाद उसके परिजन इस कारोबार को करने लगे.