गोपालगंज : शराब से 20 लोगों की मौत के बाद नगर थाने के 15 पुलिस अफसरों समेत 29 कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई के बाद कटेया के थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया गया है, जबकि आठ थानों में नये थानेदार को तैनात किया गया है. नये थानाध्यक्षों को कमान सौंपते हुए क्राइम कंट्रोल के अलावा शराब के कारोबार पर पूर्ण तरीके से कारगर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने रविवार को कटेया के थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर करते हुए प्रदीप राम को कटेया की कमान सौंपी है. हालांकि फुलवरिया से मुन्ना कुमार का तबादला कर महम्मदपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. फुलवरिया में सुरेश कुमार को थानाध्यक्ष बनाया गया है. सिधवलिया में अरविंद यादव को थानाध्यक्ष बनाया गया है. बरौली के थानाध्यक्ष का अजय कुमार का तबादला कर गोपालपुर का थानेदार बना गया है, जबकि गोपालपुर के थानाध्यक्ष राजेदव कुमार को बरौली की कमान सौंपी गयी है.