गोपालगंज : सदर अस्पताल में शव पहुंचने के बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित मेडिकल टीम ने आठ शवों का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम में डॉ अमर कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ कैशर जावेद, डॉ एसके गुप्ता, डॉ आरके सिंह के अलावा अन्य डॉक्टर शामिल थे.
पोस्टमार्टम के लिए सुबह से तैयारी चल रही थी. लेकिन, दिन के 12 बजे के बाद पोस्टमार्टम करने का काम शुरू किया गया. पोस्टमार्टम करनेवाले कर्मी जीतेंद्र राम ने बताया कि आठ शवों को सदर अस्पताल से लाया गया था, जिनका पोस्टमार्टम कराया गया है. शेष बचे शवों का परिजनों द्वारा दाह-संस्कार कर दिये जाने की बात बतायी जा रही है.