13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भगवान भरोसे मरीज

स्वास्थ्यकर्मियों के 12 पद हैं स्वीकृत पंचदेवरी : प्रखंड का एकमात्र अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र गहनी चकिया अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. संसाधनों के अभाव के कारण यहां मरीजों का प्राथमिक इलाज भी बेहतर ढंग से नहीं हो पाता है. प्रखंड की लगभग 50 हजार की आबादी इस अस्पताल पर निर्भर है, लेकिन आज […]

स्वास्थ्यकर्मियों के 12 पद हैं स्वीकृत

पंचदेवरी : प्रखंड का एकमात्र अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र गहनी चकिया अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. संसाधनों के अभाव के कारण यहां मरीजों का प्राथमिक इलाज भी बेहतर ढंग से नहीं हो पाता है. प्रखंड की लगभग 50 हजार की आबादी इस अस्पताल पर निर्भर है, लेकिन आज तक यहां मात्र एक आयुष चिकित्सक एवं एक एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जबकि यहां स्वास्थ्यकर्मियों के 12 पद स्वीकृत हैं.
ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां मरीजों का इलाज कैसे होता होगा. स्वास्थ्यकर्मियों के अभाव के कारण परची लगाने से लेकर दवा वितरण तक का कार्य आयुष चिकित्सक को ही करना पड़ता है. अस्पताल की इस कुव्यवस्था के विरोध में ग्रामीणों द्वारा कई बार आवाज भी उठायी गयी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग हमेशा इसे नजरअंदाज करता रहा है. इस संबंध में इस अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक ने बताया कि यहां की समस्याओं की जानकारी विभाग को दी गयी है. जल्द ही यहां की व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन विभाग द्वारा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें