गोपालगंज : छपरा कांड के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला. श्रीराम मंदिर कैंपस से जैसे ही सड़क पर निकले कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस ने हिरासत में लाकर थाने में बैठा दिया. थाने में पहले से मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार के समक्ष कार्यकर्ताओं ने अपना मांगपत्र भी सौंपा. बाद में उनको रिहा कर दिया गया. नगर थाने के इंस्पेक्टर डीपी आलोक
, जादोपुर के थानेदार राकेश मोहन, थावे से प्रवीण कुमार के अलावा कई थानों की पुलिस बुला लिया गया था. छपरा कांड के मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर आये. साथ ही जिम्मेवार प्रशासन के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की गयी है. प्रदर्शन का नेतृत्व पवन सिंह, अभिषेक पटेल, नवीन सिंह, पुनित सिंह, अनिल सिंह, अभिषेक कुमार गोलू श्रीवास्तव, शनि सिंह, शिवशंकर कुमार, दीपक कुमार, मुन्ना कुमार, कंचन सिंह, रवि सिंह, अरुण कु सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.