17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक

दर्द देखने बंजरिया पहुंचे विधायक महम्मदपुर : भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के क्रम में बंजरिया पहुंचे. यहां बाढ़पीड़ितों ने अपनी व्यथा सुनायी. विधायक के पहुंचते ही बाढ़पीड़ितों ने उन्हें घेर लिया. कोई अपना गिरा हुआ घर दिखा रहा था, तो कोई पशुचारे की व्यवस्था की मांग कर रहा था. पानी […]

दर्द देखने बंजरिया पहुंचे विधायक

महम्मदपुर : भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के क्रम में बंजरिया पहुंचे. यहां बाढ़पीड़ितों ने अपनी व्यथा सुनायी. विधायक के पहुंचते ही बाढ़पीड़ितों ने उन्हें घेर लिया. कोई अपना गिरा हुआ घर दिखा रहा था, तो कोई पशुचारे की व्यवस्था की मांग कर रहा था. पानी कम होने के बाद ग्रामीणों ने उठती दुर्गंध और फैली गंदगी का एहसास विधायक को कराया तथा अविलंब डीडीटी छिड़काव करने की मांग की. कई ग्रामीणों ने बैंक खाता नहीं होने की भी बात कही. विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष तेजेश्वर मिश्रा, भैरो सिंह, नागेंद्र सिंह, रामबाबू मिश्रा, परशुराम सिंह, मदन मोहन पांडेय, दीनानाथ पांडेय, अरुण सिंह सहित कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
एक दर्जन लोग बेघर : बाढ़ में घर गिरने के कारण एक दर्जन लोग बेघर हो गये हैं. वे खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. बंजरिया गांव में चंपा कुंवर, शिवनाथ मिश्र, अजय दास, चंद्रमा दास, मोहली कूंवर, योगेंद्र साह, बबलू तिवारी, संतोष तिवारी, राम एकबाल राय आदि के घर गिरे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें