गोपालगंज : सारण में धार्मिक वीडियो के वायरल होने के बाद जिले में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस ने चौक-चौराहे और इलाके में चौकसी बढ़ा दी. पुलिस की तरफ से गश्त को बढ़ा दी गयी. थानेदारों को भी अलर्ट कर दिया गया है. खुफिया जानकारी पर पुलिस नजर रख रही है.
शुक्रवार की रात से ही इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया गया है. शनिवार को व्हाट्सएप, फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट बाधित रही. इधर, जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की नसीहत दी है.