जानलेवा बनी गंडक . बंगरा घाट में नदी के दबाव से बनाये जा रहे महासेतु के तीन पाये ध्वस्त
Advertisement
गंडक नदी की बाढ़ में डूबने से एक और बच्चे की गयी जान
जानलेवा बनी गंडक . बंगरा घाट में नदी के दबाव से बनाये जा रहे महासेतु के तीन पाये ध्वस्त गंडक नदी की बाढ़ अब जान पर बन आयी है. अब तक चार लोगों की डूबने से जान चली गयी है. सोमवार को कई इलाकाें सरकारी एवं निजी स्तर पर राहत कार्य चलाया गया. फिर भी […]
गंडक नदी की बाढ़ अब जान पर बन आयी है. अब तक चार लोगों की डूबने से जान चली गयी है. सोमवार को कई इलाकाें सरकारी एवं निजी स्तर पर राहत कार्य चलाया गया. फिर भी पर्याप्त नाव के नहीं रहने से उनकी परेशानी कम नहीं हुई है.
गोपालगंज : गंडक का जल स्तर बेशक कम हुआ है. नेपाल से सोमवार की शाम चार बजे 1.66 लाख क्यूसेक जल डिस्चार्ज रहा है. पानी कम होने के बाद भी बाढ़ग्रस्त गांवों में स्थिति और बिगड़ती जा रही है. बाढ़ की तेज धारा में आकर जहां एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं लोगों के प्रयास से एक छात्रा की जान बचा ली गयी. दूसरी तरफ बंगरा घाट में बनाये जा रहे महासेतु के निर्माणाधीन तीन पाये ध्वस्त हो गये हैं. एसपी सिंगला के बेस कैंप में भी बाढ़ का पानी घुस जाने से काम ठप हो गया है. बंगरा घाट में नदी का दबाव बना हुआ है. गंडक नदी की त्रासदी झेल रहे लोगों की जान सांसत में है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैकुंठपुर के खैरा चकिया गांव के रहनेवाले विनोद महतो के पुत्र राहुल कुमार (11 वर्ष) का बकरी को बचाने के चक्कर में इसका पैर फिसल गया. पैर फिसलते ही वह पानी की तेज धार में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर भिखारी महतो की बेटी सुमन कुमारी (14 वर्ष) भी पानी में डूब गयी. काफी मुश्किल से उसे निकाला गया. हालांकि लोगों के प्रयास के कारण छात्रा की जान बच गयी.
गंडक की बाढ़ में हिरनों की जान पर आफत : गोपालगंज. गंडक की उफनाती धारा हिरनों पर कहर ढा रही है. मदनपुर के जंगल में आयी बाढ़ के बाद हिरनों का लगातार बहना जारी है. एक आंकड़े के मुताबिक अब तक सौ से अधिक हिरन मर चुके हैं. बतरदेह में बड़े पैमाने पर हिरनों के मारने शिकायत आयी थी, जिसकी अभी जांच जारी है. फिलहाल आधा दर्जन हिरनों को जंगल में भेजने की तैयारी में वन विभाग है. उधर डीएफओ भोला प्रसाद की मानें, तो शिकारियों पर भी नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement