रक्षाबंधन. Â बहनों को लुभाने लगीं रंग-बिरंगी राखियां
Advertisement
स्टोन की बनी राखियाें की बाजार में डिमांड
रक्षाबंधन. Â बहनों को लुभाने लगीं रंग-बिरंगी राखियां गोपालगंज : भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 18 अगस्त को मनाया जायेगा. इस पर्व को लेकर बाजार में पहुंची रंग-बिरंगी राखियां अभी से बहनों को लुभाने लगी हैं. बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें सज चुकी हैं. आती-जाती बहनों का ध्यान बरबस ही ये […]
गोपालगंज : भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 18 अगस्त को मनाया जायेगा. इस पर्व को लेकर बाजार में पहुंची रंग-बिरंगी राखियां अभी से बहनों को लुभाने लगी हैं. बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें सज चुकी हैं. आती-जाती बहनों का ध्यान बरबस ही ये राखियां अपनी ओर खींच रही हैं. परदेस में रह रहे भाइयों के लिए अभी से ही बहनों ने राखी की खरीदारी शुरू कर दी है. इस बार बाजार में पांच रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं. विशेष कर स्टोन वाली राखी का इस बार खास क्रेज है. स्टोन से बनी आकर्षक डिजाइन की राखियां अभी से बाजार में अपनी छटा बिखेर रही हैं.
रिश्ते को डोर में बांधनेवाला यह पर्व भाई-बहन के प्रेम के साथ एक बहुत बड़ा व्यवसाय भी दे गया है. एक तरफ मामूली डोर भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती प्रदान करती है, वहीं दूसरी ओर आकर्षक राखियों का बढ़ता क्रेज ने एक बाजार खड़ा कर दिया है, जो कई लोगों के लिए रोजगार बन गया है. व्यवसायी मनोज कुमार बताते हैं कि 15 दिनों तक चलनेवाले राखी के बाजार में जिले के दो हजार से अधिक लोग लगे हैं. प्रतिवर्ष जिले में 80 से 90 लाख की राखियां बिक जाती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement