गोपालगंज : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कचरा वसूली के साथ आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए नगर पर्षद राजस्व वसूली के लिए अभियान चलायेगा. इसके लिए रूपरेखा तैयार की गयी है. एक अगस्त से शहर के विभिन्न वार्डों में कैंप लगा कर होल्डिंग टैक्स वसूला जायेगा. इसके लिए वार्डवार कैंप का निर्धारण किया गया है.
वैसे होल्डर जो टैक्स भरेंगे, उन्हें दो डस्टबीन दिये जायेंगे. इसका उपयोग वे कचरा जमा करने में करेंगे. विदित हो कि तीन करोड़ रुपये टैक्स बकाया है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी राजकिशोर लाल ने कहा कि एक अगस्त से कैंप लगा कर होल्डिंग टैक्स की वसूली की जायेगी. टैक्स जमा करनेवालों को डस्टबीन दिया जायेगा. प्रयास है कि शहर स्वच्छ रहे और नप की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो.