त्रासदी . गंडक नदी की तबाही झेल रहे 80 हजार लोगों की हालत गंभीर
Advertisement
नाव के अभाव में फंसे हैं बाढ़पीड़ित
त्रासदी . गंडक नदी की तबाही झेल रहे 80 हजार लोगों की हालत गंभीर ईटवां पुल तक पानी ऊपर बढ़ने लगा गोपालगंज : नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी ने गोपालगंज में विकराल रूप धारण कर लिया है. नदी के रुख के कारण 60 गांवों के लगभग 80 हजार की आबादी […]
ईटवां पुल तक पानी ऊपर बढ़ने लगा
गोपालगंज : नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी ने गोपालगंज में विकराल रूप धारण कर लिया है. नदी के रुख के कारण 60 गांवों के लगभग 80 हजार की आबादी में त्राहिमाम मचा हुआ है. सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं होने से बाढ़पीड़ित पांच दिनों से घरों में कैद हैं. इस बीच सिपाया में सीवान के कुछ अधिकारी दाहा नदी के मुहाने को बंद करने पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने जम कर विरोध किया. सीओ और अधिकारियों का घेराव कर डाला.
ग्रामीणों के आक्रोश के कारण नदी का मुहाना बंद नहीं हो सका. बता दें कि गत 22 जुलाई से गंडक नदी में आये उफान के कारण बाढ़ की त्रासदी झेलने को कुचायकोट, सदर प्रखंड, मांझा, बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंड के लगभग 80 हजार की आबादी विवश है. लोग दाने-दाने के लिए मुहताज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement