त्रासदी. गोपालगंज में गंडक की बाढ़ से घिरी 60 हजार की आबादी
Advertisement
50 गांवों में घुसा नदी का पानी
त्रासदी. गोपालगंज में गंडक की बाढ़ से घिरी 60 हजार की आबादी वाल्मीकिनगर बराज का फाटक टूटने के बाद गंडक नदी में तेजी से जल स्तर बढ़ रहा है. जल स्तर बढ़ने से नदी विकराल रूप धारण करने लगी है. स्थिति यह है कि 50 गांव नदी के पानी से पूरी तरह से घिर गये […]
वाल्मीकिनगर बराज का फाटक टूटने के बाद गंडक नदी में तेजी से जल स्तर बढ़ रहा है. जल स्तर बढ़ने से नदी विकराल रूप धारण करने लगी है. स्थिति यह है कि 50 गांव नदी के पानी से पूरी तरह से घिर गये हैं. 60 हजार की आबादी बाढ़ के पानी से घिर गयी है.
गोपालगंज : नेपाल के द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से 3.46 लाख जल डिस्चार्ज किये जाने से गंडक नदी उफान पर है. पांच प्रखंडों में 60 हजार की आबादी बाढ़ के पानी से घिर गयी है. 50 गांवों में पानी घुस गया है. नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है.
सदर प्रखंड के राम नगर खैरटिया हाइस्कूल में बाढ़ का पानी घुसने से तीन फुट पानी की धार बह रही है.
खैरटिया गांव के समीप नवनिर्मित सड़क पर बनाये गये पुल के ध्वस्त होने से दियारा का संपर्क भंग हो गया है. हजियापुर से 26 नंबर ढाला होकर मलाही टोला जानेवाली मुख्य सड़क पर बने पुल के ध्वस्त होने से कठघरवा, जगीरी टोला, ख्वाजेपुर आदि पंचायतों के लगभग दो दर्जन गांवों का आवागमन ठप हो गया है. यहां बड़े और छोटे वाहनों का परिचालन बंद हो गया है. उधर पतहरा तटबंध पर भी दबाव बढ़ने से बाढ़ नियंत्रण विभाग पसोपेश में है.
बाढ़ एक्सपर्ट अधीक्षण अभियंता मुरलीधर सिंह के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम तटबंध पर कैंप कर रही है. वैसे डीएम राहुल कुमार की नजर लगातार तटबंध पर बनी हुई है.
घरों में पानी घुसने से अफरातफरी का माहौल : गंडक नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. 50 गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं. लोगों के घरों में पानी तेजी से बढ़ रहा है. घरों में एक से डेढ़ फुट पानी बह रहा है. लोग ऊंचे स्थलों पर शरण ले रखे हैं. चूल्हे से लेकर जलावन तक पानी में डूबे हैं. शनिवार को बाढ़ में फंसे लोगों को भोजन भी नसीब नहीं हो सका. राम नगर खैरटिया हाइस्कूल में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहिनिया, विशंभरपुर, खेममटिहिनिया, सलेहपुर, रूपछाप, धूप सागर, राजापुर, सिपायाखास, दियर विजयपुर, सदर प्रखंड के भैंसही,
निरंजना, मलाही टोला, बरइपटी, नवादा, रजवाही, मांझा के निमुइया, माघी, मंगुरहा गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है. बैकुंठपुर प्रखंड के फैजुल्लाहपुर, गम्हारी, सिधवलिया के सलेहपुर, डुमरिया आदि में भी पानी पहुंच चुका है. लोग नाव के इंतजार में हैं.
तटबंधों पर बढ़ा दबाव
गंडक नदी में आये उफान से तटबंधों पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. नदी के दबाव सबसे अधिक पतहरा, सिधवलिया के सलेहपुर, बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर तटबंध पर बना हुआ है. तटबंध कब जवाब दे देगा कहना मुश्किल है.
वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में शनिवार को 3.46 लाख क्युसेक जल डस्चिार्ज की खबर है, जबकि लगातार जल स्तर बढ़ने से कठघरवा, कबुआटोला, मकसुदपुर, खापमकसुदपुर, मलाही टोला, जगीरी टोला आदि गांवों तक पानी पहुंच चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement