शराब कारोबारी से झड़प के दौरान दारोगा जख्मी
Advertisement
एक हजार बोतल से अधिक शराब की हुई बरामदगी
शराब कारोबारी से झड़प के दौरान दारोगा जख्मी यूपी से बोलेरो में भर कर शराब ले जा रहे कारोबारी गिरफ्तार कुचायकोट : यूपी से शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा. कुचायकोट थाना क्षेत्र के यूपी बॉर्डर बथनाकुटी में शराब के कारोबारी के साथ पुलिस की झड़प हो गयी. इसमें कुचायकोट थाने में तैनात […]
यूपी से बोलेरो में भर कर शराब ले जा रहे कारोबारी गिरफ्तार
कुचायकोट : यूपी से शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा. कुचायकोट थाना क्षेत्र के यूपी बॉर्डर बथनाकुटी में शराब के कारोबारी के साथ पुलिस की झड़प हो गयी. इसमें कुचायकोट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह जख्मी हो गये. हालांकि पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप के साथ कारोबारियों को बोलेरो समेत गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सासामुसा पूल के पास कुचायकोट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी बोलेरो में भर कर शराब का कनसाइंमेंट लेकर तस्कर गोपालगंज जा रहे थे. पुलिस ने जांच के लिए बोलेरो को रोका, तो भागने का प्रयास किया.
पुलिस ने सतर्कतापूर्वक बोलेरो को पकड़ लिया. जांच के दौरान एक हजार बोतल से अधिक शराब बरामद की गयी. इसमें नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर के प्रमोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि बथनाकुटी में एयरबैग में भर कर शराब ले जा रहे सीवान के बड़हरिया के रहनेवाले संतोष राम को सब इंस्पेक्टर विनय कुमार जब गिरफ्तार करने के लिए बढ़े, तो झड़प हो गयी, जिसमें वे जख्मी हो गये. हालांकि वे 68 बोतल शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रहे. यह शराब सीवान में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था.
बरौली में 13 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार : बरौली पुलिस ने बाजार में मुखबिरों से मिली सूचना पर छापेमारी कर 13 बोतल शराब के साथ शराब के कारोबारी बलिष्टर महतो को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे झोला में शराब लेकर बेचने जा रहा था.
सब इंस्पेक्टर कन्हैया तिवारी के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement