Advertisement
बनाया फर्जी आधार, कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोरे (गोपालगंज) : फर्जी आधार कार्ड पर रेलयात्रा करानेवाले ट्रेवल्स एजेंट को राजस्थान आरपीएफ ने भोरे से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपित को आरपीएफ अपने साथ कोटा लेकर चली गयी. बताया जाता है कि 16 जून को भोरे के व्यास चौरसिया […]
भोरे (गोपालगंज) : फर्जी आधार कार्ड पर रेलयात्रा करानेवाले ट्रेवल्स एजेंट को राजस्थान आरपीएफ ने भोरे से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपित को आरपीएफ अपने साथ कोटा लेकर चली गयी. बताया जाता है कि 16 जून को भोरे के व्यास चौरसिया एवं संसारपुर निवासी पिंटू कुमार वर्मा ट्रेन संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस में बोगी संख्या एस 6 सीट नंबर 68, 69 पर मुंबई की यात्रा कर रहे थे कि राजस्थान के कोटा जंकशन पर टीटीइ ने उनसे टिकट की मांग की.
टिकट के साथ उन्होंने जो आधार कार्ड प्रस्तुत किया, उस पर टीटीइ को शक हुआ. जांच करने पर आधार कार्ड फर्जी पाया गया. इस मामले में कोटा आरपीएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर उन पर रेलवे एक्ट की धारा 142 के तहत केस दर्ज कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया के बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे में स्थित आदित्य साइबर कैफे के संचालक ने ज्यादा पैसे लेकर कन्फर्म टिकट एवं यह आधार कार्ड बना कर दिया था, जिस पर वे यात्रा कर रहे थे.
पकड़े गये दोनों यात्रियों के बयान पर आरपीएफ प्रभारी योगेंद्र शर्मा, एएसआइ श्याम सुंदर सिंह के साथ छह सदस्यीय टीम बुधवार को भोरे पहुंची. भोरे के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव एवं एसआइ राजीव कुमार सिन्हा के साथ टीम ने आदित्य साइबर कैफे पर छापेमारी कर संचालक खदहीं गांव निवासी सुनील कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने दुकान से तीन मॉडम, एक सीपीयू, एक मॉनीटर, एक की-बोर्ड, एक माउस, तीन पैन ड्राइव एवं एक मोबाइल फोन को जब्त कर लिया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर भोरे थाना लायी, जहां उससे कड़ी पूछताछ की गयी. उसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर थावे जंकशन ले जाया गया, जहां से पुलिस उसे अपने साथ कोटा लेकर चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement