Advertisement
करेंट से दो मजदूर मरे
गोपालगंज/बरौली : बरौली थाने के छोटा बढ़ेया गांव में मंगलवार की देर शाम विद्युत पोल लगाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. करेंट से हादसा होने के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी. किसानों ने इधर-उधर […]
गोपालगंज/बरौली : बरौली थाने के छोटा बढ़ेया गांव में मंगलवार की देर शाम विद्युत पोल लगाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. करेंट से हादसा होने के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी.
किसानों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचायी. ठेकेदार मजदूरों को सदर अस्पताल में पहुंचा कर फरार हो गया. मृतक मजदूर मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव निवासी शुक्ल भगत के पुत्र सत्यदेव भगत (30) तथा रामाशीष यादव के पुत्र बिच्छी यादव (32) बताये गये हैं, जबकि घायल मजदूरों में योगेंद्र भगत, चंद्रमा भगत तथा धीरज सोनार शामिल हैं.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तीनों का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने धीरज सोनार और योगेंद्र भगत की हालत गंभीर बतायी है. पुलिस ने हादसे के बाद विद्युत विभाग से संपर्क कर तत्काल आपूर्ति का बंद करायी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छोटा बढ़ेया गांव में विद्युतीकरण का काम चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement