गोपालगंज : थावे रोड में सेंट्रल बैंक की एटीएम से पैसा निकालने के दौरान पकड़े गये तीन साइबर अपराधियों में एक मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के राजद अध्यक्ष का बेटा भी शामिल था. पुलिस ने पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया. साइबर अपराधियों ने सनसनी खेज खुलासा किया है.
मीनापुर प्रखंड के राजद अध्यक्ष के बेटे पप्पू सहनी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि उसने आॅरकेस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर गोलीबारी की थी, जिसमें एक की मौत हो गयी थी. हत्या के मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद साइबर अपराध में जुट गया.
हालांकि उसके साथी मुजफ्फरपुर जिले के ही काटी थाना क्षेत्र के हुसीगांव के कामेश्वर साह के बेटे सुनील साह तथा मधुकर छपरा के रहनेवाले इंद्रजीत ओझा को साइबर अपराध के मामले में जेल भेजा गया. गत मंगलवार को बंजारी चौक पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी के रहनेवाले मंजेश साह अपने भाई का पैसा निकालने गये थे.