गोपालगंज : शहर में बुधवार से शौचालय, नल व पक्की गली का सर्वे होगा. इसके लिए मंगलवार को नगर पर्षद के कार्यालय में सभी सर्वेयर, सुपरवाइजर और अन्य कर्मियों को सामग्री उपलब्ध करायी गयी. नगर पर्षद के सभी 28 वार्डों में सर्वे होगा. इसके लिए सभी वार्ड पार्षदों एवं संबंधित अधिकारियों की तैनाती की गयी […]
गोपालगंज : शहर में बुधवार से शौचालय, नल व पक्की गली का सर्वे होगा. इसके लिए मंगलवार को नगर पर्षद के कार्यालय में सभी सर्वेयर, सुपरवाइजर और अन्य कर्मियों को सामग्री उपलब्ध करायी गयी. नगर पर्षद के सभी 28 वार्डों में सर्वे होगा. इसके लिए सभी वार्ड पार्षदों एवं संबंधित अधिकारियों की तैनाती की गयी है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश ने कहा कि बुधवार से सर्वे कार्य शुरू होगा.
सर्वेयरों को किट उपलब्ध करा दी गयी है. नगरवासियों से अपील है कि विकास के लिए सभी सर्वेयर एवं संबंधित कर्मियों का सहयोग करें तथा आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं.
इधर, बरौली नगर पंचायत के सभी वार्डों में भी सभी सर्वेयरों को आवश्यक किट उपलब्ध करायी गयी. बरौली नगर पंचायत में कुल 29 सर्वेयर लगाये गये हैं तथा 21 सुपरवाइजर इनके साथ कार्य करेंगे. बुधवार की सुबह 9 बजे से सभी वार्डो में सर्वे होगा. मुख्य पार्षद सुमन कुमार ने बताया कि सर्वे की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
यहां होगा सर्वे
नगर पर्षद- 1 गोपालगंज
नगर पंचायत -3, बरौली, मीरगंज और कटेया
नगर पर्षद गोपालगंज
कुल वार्ड- 28
आबादी – 80 हजार
कुल हाउस होल्ड – 15 हजार अनुमानित
कार्यरत सर्वेयर – 44
कार्यरत सुपरवाइजर – 28
तकनीकी पदाधिकारी – 7
मॉनीटरिंग पदाधिकारी — 2