23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई पुलिस की छापेमारी साइबर अपराधी गिरफ्तार

तीन अन्य सदस्य की तलाश में जुटी रही पुलिस बरौली (गोपालगंज) : मुंबई से लेकर कोलकाता तक साइबर अपराध का रैकेट चलानेवाले मास्टरमाइंड की तलाश में मुंबई पुलिस ने गोपालगंज के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है. बरौली के जलपुरवा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से तीन मोबाइल जब्त किये […]

तीन अन्य सदस्य की तलाश में जुटी रही पुलिस

बरौली (गोपालगंज) : मुंबई से लेकर कोलकाता तक साइबर अपराध का रैकेट चलानेवाले मास्टरमाइंड की तलाश में मुंबई पुलिस ने गोपालगंज के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है. बरौली के जलपुरवा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से तीन मोबाइल जब्त किये गये हैं. जब्त मोबाइल से पाकिस्तान से नेटवर्क जुड़ने का खुलासा हुआ है. पाकिस्तान के कई नंबरों पर लगातार बातचीत होने की बात सामने आयी है.
मुंबई पुलिस की टीम ने कोलकाता के 24 परगना में छापेमारी कर जफर अब्बास के पुत्र हसबुल्लाह को गिरफ्तार करने के बाद बरौली के जलपुरवा में छापेमारी कर अरशद अली को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के तीन अन्य सदस्यों की तलाश में मुंबई पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई के वरली थाने में राकेश आरलेकट ने कांड संख्या – 178/16 दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसके मोबाइल पर फोन कर 25 लाख की लॉटरी तथा 20 लाख का सोना लॉटरी में पड़ने का झांसा देकर विभिन्न खातों में 3.50 लाख रुपये इन लोगों के द्वारा मंगाया गया था.
मुंबई पुलिस ने इस मामले में सब इंस्पेक्टर अमूल माली तथा अनिल राड़वरकर रोकड़े के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम गठित की. टीम ने महीनों केस की स्टडी करने के बाद पाया कि मुंबई में रह कर कोलकाता और असम के खाते में यह राशि मंगायी गयी. सभी खाता फेक पाये गये. नाम किसी और का तसवीर
मुंबई पुलिस की छापेमारी…
किसी और की पता किसी और का मिला. लंबी जांच के बाद पुलिस ने कोलकाता में छापेमारी कर हसबुल्लाह को गिरफ्तार किया. हसबुल्लाह से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस की टीम बरौली पहुंची. थानाध्यक्ष अजय कुमार के सहयोग से जलपुरवा में छापेमारी कर अरशद अली को गिरफ्तार किया गया.
इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. इनका मुख्य कार्य बैंक खाताधारियों को फोन कर अपने जाल में फंसाना है और खुद को बैंक के वरीय अधिकारी बन कर उनके खातें से पैसा साफ कर देते हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़े युवक का पाकिस्तान से जुड़ा है नेटवर्क
मोबाइल बरामदगी के बाद पाकिस्तान से जुड़ने का खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें