24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी जेलर हत्याकांड में पवन की कुंडली खंगाल रही पुलिस

गोपालगंज : यूपी के वाराणसी में तैनात डिप्टी जेलर हत्याकांड के आरोपित पवन गुप्ता की कुंडली खंगालने में यूपी पुलिस जुट गयी है. पवन के विरुद्ध आपराधिक मामलों को जुटाया जा रहा है. उसके नेटवर्क की खुफिया जानकारी इकट्ठा की जा रही है. पुलिस की टीम पिछले दो दिनों से गोपालगंज में कैंप कर पड़ताल […]

गोपालगंज : यूपी के वाराणसी में तैनात डिप्टी जेलर हत्याकांड के आरोपित पवन गुप्ता की कुंडली खंगालने में यूपी पुलिस जुट गयी है. पवन के विरुद्ध आपराधिक मामलों को जुटाया जा रहा है. उसके नेटवर्क की खुफिया जानकारी इकट्ठा की जा रही है. पुलिस की टीम पिछले दो दिनों से गोपालगंज में कैंप कर पड़ताल में जुटी है. ध्यान रहे कि यूपी के वाराणसी शहर के जीम थाना जाने के दौरान दिसंबर, 2013 में पागलखाना रोड में डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की

गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बजरंग बली प्रसाद के पुत्र पवन बिहारी उर्फ पवन गुप्ता की तलाश यूपी पुलिस को है. हालांकि इस कांड में पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. चार बार पुलिस की छापेमारी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनवास गांव में कर चुकी है. गिरफ्तारी नहीं होने के बाद कोर्ट से 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस भी चश्पाया जा चुका है. अखबार में इश्तिहार छपवाया गया है.

पुलिस की टीम अब संपत्ति कुर्क करने के साथ ही उसके गिरेवान तक पहुंचने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई कर रही है. वाराणसी कैंट थाने के एसएचओ ने बताया कि गोपालगंज पुलिस से लगातार संपर्क बनाया जा रहा है. बिहार पुलिस से भी गिरफ्तारी में सहयोग मांगी जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पवन की गिरफ्तारी होते ही इस घटना का पटाक्षेप हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें