गोपालगंज : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप देव ने उर्दू कॉलेज, तुरकाहा में अनुदान राशि गबन के मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने डीएम राहुल कुमार एवं शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी को पत्र लिख कर उर्दू कॉलेज, गोपालगंज की अनुदान राशि की जांच कराये जाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2008-10 एवं 2009-11 के अनुदान राशि का गबन किया गया है. किसी भी कर्मी को अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण कॉलेज के सभी कर्मी भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कॉलेज में निर्धारित राशि से अधिक की राशि नामांकन में छात्र-छात्राओं से लिया जाता है.