पुलिस के पहुंचने पर लाया गया सदर अस्पताल
Advertisement
हादसे के बाद सड़क पर तड़पता रहा युवक
पुलिस के पहुंचने पर लाया गया सदर अस्पताल गोपालगंज : शहर के जादोपुर रोड में सिनेमा हॉल के पास शुक्रवार को इनसानियत को शर्मसार कर देनेवाली हादसा सामने आया. दो बाइकों की टक्कर में घायल हुए युवक इलाज के लिए घंटे भर तड़पता रहा. हादसे में घायल युवक बीच सड़क पर बेहोशी की हालत में […]
गोपालगंज : शहर के जादोपुर रोड में सिनेमा हॉल के पास शुक्रवार को इनसानियत को शर्मसार कर देनेवाली हादसा सामने आया. दो बाइकों की टक्कर में घायल हुए युवक इलाज के लिए घंटे भर तड़पता रहा. हादसे में घायल युवक बीच सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा रहा. बाद में पुलिस के पहुंचने पर घायल युवक को अस्पताल लाया गया.
जहां, चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के विशेषरपुर गांव निवासी एकरामूल के पुत्र हसीबुल अली के रूप में की गयी. नगर थाना के एएसआइ मिथिलेश सिंह ने घायल युवक को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचायी. हादसे में घायल युवक के पास पहचान के लिए कोई कागजात नहीं था. पुलिस ने मोबाइल सिम के जरिये युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. इस मामले को लेकर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement