गोपालगंज : पूरे दिन लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया. दिन भर चले लू ने मंगलवार को शहरवासियों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया. दोपहर में सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया. शाम होते ही मौसम का रुख बदला और पश्चिम से उठी धूल भरी आंधी ने जनजीवन को अस्त -व्यस्त कर दिया. 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान कर दिया. हालांकि इस आंधी में शहर से लेकर गांव तक की बिजली ठप हो गयी.
वैसे अधिकतम तापमान 42.8तथा न्यूनतम तापमान 26.2डिग्री रहा. आमान से बरसते अंगारे ने लोगों को झुलसा कर रख दिया. मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप निकलने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. सड़क पर चलनेवाला हर व्यक्ति इस तपिश से बचने के लिए छांव तलाशता रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 तथा न्यूनतम 28 के आसपास बना रहेगा.मौसम गुरूवार को फिर नरमी दे सकता है. बादलों के छाये रहने की संभावना है.बंगाल के खाड़ी में पुरवैया हवा के झकझोरने से बादल के साथ बूंदा बांदी की भी संभावना बनी हुई है.
धूप से बचें, खूब पानी पीकर बाहर निकलें : धूप व गरमी से
हीट स्ट्रोक का खतरा है. बहुत जरूरी होने पर ही धूप में निकले. अगर निकलें तो भरपूर पानी पिये. यह कहना है सदर अस्पताल में डॉक्टर कौसर जावेद का. उन्होंने कहा कि धूप में निकलते समय टोपी एवं अंगौछी से सिर ढंक लें. अपने साथ पानी लेकर जाये. अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. धूप में पसीना बहुत निकलता है. ऐसे में शरीर में पानी की कमी हो सकती है.
इससे सिर दर्द एवं चक्कर आ सकता है. पानी की कमी होने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. अगर दोपहिया वाहन से निकल रहे तो हेलमेट लगाये और अच्छी क्वालिटी के सन ग्लास का इस्तेमाल करें. अगर धूप में निकलने पर घबराहट व बेचैनी हो और अत्यधिक पसीना आये तो डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें.
बढ़ गया एसी, कूलर और पंखे की डिमांड
मई के तीसरे सप्ताह में अचानक मौसम में बदलाव तथा तापमान में तेजी से रही वृद्धि के बीच एसी, कूलर और पंखा के डिमांड बढ़ गया है. बंजारी रोड में स्थित जिम्मी सेल्स के मैनेजर पुनेश कुमार की माने तो पिछले तीन दिनों में सर्वाधिक मांग एसी और फ्रीज के अलावे इंवर्टर की रही है. एलजी कंपनी ने बाजार में एसी इंवर्टर तथा फ्रीज इंवर्टर उतारा है. जो ग्राहकों का पहला पसंद बना है. इंवर्टर कूलर से पांच हजार से शुरू हो रहा तो एसी 27 हजार से, फ्रीज 12 हजार से इंवर्टर के साथ शुरू हो रहा.
रमी अब जानलेवा हो गयी है. लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया. मंगलवार को दिन भर चले लू ने शहरवासियों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया. दोपहर में सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया. अधिकतम तापमान 42.8 तथा न्यूनतम तापमान 26.2डग्रिी रहा. आमान से बरसते अंगारे ने लोगों को झुलसा कर रख दिया. सुबह से ही तेज धूप थी. इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. सड़क पर चलनेवाला हर व्यक्ति इस तपिश से बचने के लिए छांव तलाशता रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि आनेवाले दिनों में आसमान साफ रहेगा.
अधिकतम तापमान 41 तथा न्यूनतम 28 के आसपास बना रहेगा. मौसम गुरुवार को फिर नरमी दे सकता है. बादलों के छाये रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में पुरवैया हवा के झकझोरने से बादल के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना बनी हुई है.
धूप से बचें, खूब पानी पीकर बाहर निकलें
धूप और गरमी से हीट स्ट्रोक का खतरा है. बहुत जरूरी होने पर ही धूप में निकलें. अगर निकलें तो भरपूर पानी पीएं. यह कहना है सदर अस्पताल में डॉक्टर कौसर जावेद का. उन्होंने कहा कि धूप में निकलते समय टोपी एवं अंगौछी से सिर ढंक लें. अपने साथ पानी लेकर जाएं. अधिक- से- अधिक पानी का सेवन करें. धूप में पसीना बहुत निकलता है. ऐसे में शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इससे सिर दर्द एवं चक्कर आ सकता है. पानी की कमी होने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. अगर दोपहिया वाहन से निकल रहे हैं, तो हेलमेट लगाएं और अच्छी क्वालिटी के सन ग्लास का इस्तेमाल करें. अगर धूप में निकलने पर घबराहट व बेचैनी हो और अत्यधिक पसीना आये, तो डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें.
बढ़ गयी एसी, कूलर और पंखे की डिमांड
मई के तीसरे सप्ताह में अचानक मौसम में बदलाव तथा तापमान में तेजी से रही वृद्धि के बीच एसी, कूलर और पंखे की डिमांड बढ़ गयी है. बंजारी रोड में स्थित जम्मिी सेल्स के मैनेजर पुनेश कुमार की मानें, तो पिछले तीन दिनों में सर्वाधिक मांग एसी और फ्रीज के अलावा इन्वर्टर की रही है. एलजी कंपनी ने बाजार में एसी इन्वर्टर तथा फ्रीज इन्वर्टर उतारा है, जो ग्राहकों की पहली पसंद बनी है.