बैकुंठपुर : बीइओ रवींद्र नाथ ओझा के द्वारा आपत्तिजनक बयान देने से पत्रकारों में आक्रोश है. मौका था सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के विरुद्ध तमाम पत्रकार प्रतिरोध मार्च के साथ पत्रकारों का शिष्टमंडल ज्ञापन देने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, तभी सीओ सह आरओ इंदुभूषण श्रीवास्तव की कुरसी पर बैठे बीइओ ने तमाम पत्रकारों को एक साथ देखते ही कहा कि राजदेव रंजन की हत्या के बाद अगली बारी किसकी है.
प्रत्येक बैनर से एक-एक पत्रकार की बारी आनी चाहिए. इस आपत्तिजनक बयान का विरोध जताते हुए सभी पत्रकारों ने बीइओ को घेरा. इस बात से मर्माहत पत्रकारों ने बीइओ के बयान को असंवैधानिक मानते हुए इसके विरुद्ध सोमवार को एक दिवसीय धरना देने की सूचना सीओ को सुपुर्द करते हुए जिलाधिकारी को तथ्य से अवगत कराने की मांग की है.