बैकुंठपुर : प्रखंड के तमाम पत्रकारों ने पत्रकार संघ के बैनर तले दिघवा दुबौली मार्केट होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला. सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से आहत होकर प्रतिरोध मार्च निकाल कर पत्रकारों ने अपना आक्रोश जताया. जिलाधिकारी को सीओ इंदुभूषण श्रीवास्तव के मार्फत ज्ञापन देकर सरकार से हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने,
घटना का स्पीडी ट्रायल कराने, मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा व पत्रकारों को सुरक्षा की मांग की गयी. मौके पर सत्यप्रकाश वर्मा, नंदकिशोर क्रांतिकारी, संजय पांडेय, विद्या भूषण सिंह, सुरेश कुमार, ज्योति भूषण, मनोज कुमार पांडेय व प्रभात कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.