सीमा पार की दुकानों में खरीदारों की जुटने लगी भीड़
Advertisement
सब्जी लाने के बहाने शराब की खरीदारी
सीमा पार की दुकानों में खरीदारों की जुटने लगी भीड़ यूपी के रिश्तेदारों के यहां भी भीड़ भोरे : अब साग हो या सब्जी, कपड़ा हो या दैनिक जरूरतों की चीजें या फिर छोटी-मोटी खरीदारी, हर चीज की खरीदारी सीमा पार की दुकानों से हो रही है. ऐसे में बिहार के व्यवसायी अपनी बिक्री कम […]
यूपी के रिश्तेदारों के यहां भी भीड़
भोरे : अब साग हो या सब्जी, कपड़ा हो या दैनिक जरूरतों की चीजें या फिर छोटी-मोटी खरीदारी, हर चीज की खरीदारी सीमा पार की दुकानों से हो रही है. ऐसे में बिहार के व्यवसायी अपनी बिक्री कम होने का रोना तो रहे हैं, लेकिन साथ ही शराबमुक्त बिहार होने की खुशी भी जता रहे हैं. बता दें कि एक अप्रैल से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद यूपी सरकार ने भोरे एवं विजयीपुर प्रखंडों की सीमा पर शराब की 10 नयी दुकानों का लाइसेंस जारी किया.
इससे अचानक यूपी जानेवाले लोगों में इजाफा हुआ.
इस शराबबंदी से यूपी में सिर्फ शराब कारोबारियों की चांदी ही नहीं है, बल्कि हर वर्ग के व्यवसायी इसका फायदा उठा रहे हैं. चाहे वो किसी भी व्यवसाय से जुड़ा व्यक्ति हो. शाम ढलते ही बड़ी संख्या में लोग यूपी की ओर कूच कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि यूपी जानेवालों में सिर्फ सीमा पर रहनेवाले ही लोग हैं,
बल्कि कई ऐसे भी हैं. जो जिला मुख्यालय से भिंगारी की ओर जा रहे हैं. हालांकि पुलिस क्षेत्र में गश्त तेज करने का दावा तो कर रही है, लेकिन दो दिनों पहले सिसई बाजार में एक शराबी द्वारा किया गया हंगामा पुलिस के सारे दावों का पोल खोलते नजर आ रहा है. वैसे भोरे के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव कहते हैं कि पुलिस की चौकसी लगातार सीमा क्षेत्रों में जारी है.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जगतौली पुलिस पिकेट के जवान शराबबंदी का लाभ उठा कर अपनी जेब गरम कर रहे हैं. बहरहाल, बात चाहे जो भी हो, लेकिन सच्चाई यही है कि अब भी शराबियों के हलक में शराब जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement