29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक शिक्षक संघ ने लिया आंदोलन का निर्णय

गोपालगंज : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग परिसर में हुुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने की. बैठक में सरकार की नीति के विरुद्ध सशक्त आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा […]

गोपालगंज : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग परिसर में हुुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने की. बैठक में सरकार की नीति के विरुद्ध सशक्त आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण के संबंध में एससीइआरटी के निदेशक का आदेश बिल्कुल अव्यवहारिक एवं शिक्षक नियोजन निमावली के प्रावधानों का उल्लंघन करनेवाला है. यह आदेश नियोजित शिक्षकों का आर्थिक शोषण करनेवाला है. इस आदेश के तहत अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित कराया जाता है, तो एक दशक से ज्यादा समय लग जायेगा.

उन्होंने कहा कि अभी तक के सभी अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाएं अपना आवश्यक कागजात जमा कर हाइकोर्ट में दायर याचिका में पेटीशनर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के इस आदेश के खिलाफ शिक्षक कभी भी आंदोलन कर सकते हैं. इस मौके पर प्रकाश नारायण,

हरि लाल प्रसाद, संजय कुमार, मुकेश कुमार साह, हरकेश राय, नूरैशा खातून, मेराज अहमद, फरीदा खातून, सुगांती कुमारी, नजरे अली हुसैन, विजय प्रताप सिंह, प्रमोद शर्मा, श्रीकांत सिंह, सुगंधी कुमारी, मैत्री कुमारी, रुस्तम अंसारी, राधिका शरण, बाबूलाल यादव, अरुण कुमार सिंह, राजेश्वर यादव, संतोष कुमार सिंह, कमलेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें