गोपालगंज : सासामुसा-सेमरा मुख्य पथ पर मलही गांव के पास अनियंत्रित पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटोचालक की मौके पर ही मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया. मौजूद लोगों ने पिकअप का पीछा भी किया, लेकिन वह भाग गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस दौरान भीड़ के कारण सासामुसा-सेमरा पथ जाम हो गया. जाम की सूचना पर सीओ अमित रंजन, बीडीओ दृष्टि पाठक व जादोपुर से लाल साह के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों को हटा कर यातायात बहाल कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचायकोट थाने के बघउच गांव के साहब हुसैन का बेटा गुल महम्मद गदी (19 वर्ष) ऑटो चलाता है. उसका ऑटो सासामुसा के गैरेज में बनाया जा रहा था. दिन के दो बजे वह बघउच मोड़ से सासामुसा जा कर एक ऑटो में बैठ गया. जैसे ही ऑटो मलही पहुंचा कि सामने से पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी.