12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुगडुगी बजा कर हो रहा सर्वेक्षण

पहल. जीपीएस से गन्ने के खेत के सर्वे के पहले किसानों को दी जा रही सूचना 15 जून तक गन्ने का सर्वे पूरा कराने में जुटे कर्मी गोपालगंज : गन्ना किसानों को खेत का सर्वे कराने के लिए डुगडुगी बजा कर चीनी मिल के कर्मी जागरूक कर रहे हैं. डुगडुगी बजाने के दूसरे दिन सर्वे […]

पहल. जीपीएस से गन्ने के खेत के सर्वे के पहले किसानों को दी जा रही सूचना

15 जून तक गन्ने का सर्वे पूरा कराने में जुटे कर्मी
गोपालगंज : गन्ना किसानों को खेत का सर्वे कराने के लिए डुगडुगी बजा कर चीनी मिल के कर्मी जागरूक कर रहे हैं. डुगडुगी बजाने के दूसरे दिन सर्वे की टीम पहुंच कर गांव के एक-एक किसान के खेत के जीपीएस से गन्ने का सर्वे कर रहे हैं. विष्णु सुगर मिल, गोपालगंज ने किसानों को जागरूक करने के लिए यह अनोखी पहल शुरू की है. इससे किसानों को सर्वे की जानकारी दी जा रही है. पेराई सत्र 2016-17 के लिए गन्ना सर्वेक्षण कार्य 15 जून तक चलेगा. चीनी मिल के रिजर्व क्षेत्र के 429 तथा 1147 अन्य गांवों में सर्वे कराया जा रहा है. सर्वेक्षण के बाद किसानों को स्लिप उपलब्ध करायी जा रही है.
किसानों भी जागरूक होकर अपने गन्ने का रकवा और प्रभेद जरूर दर्ज कराएं. किसी भी समस्या का निस्तारण स्लिप में अंकित तिथि तक होगा. बाद में कोई बदलाव नहीं होगा. महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने बताया कि सर्वेक्षण का काम पर्यवेक्षक एवं चीनी मिलों के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इसकी सूचना एसएमएस भेज कर दी जायेगी. गांव का सर्वे नक्शे के अनुसार किया जाये. सर्वे के दौरान अगर गन्ना किसान चूक गये, तो न उन्हें चलाना मिलेगा और न ही उनके नाम से चीनी मिल गन्ना खरीदेगी. दूसरे के नाम पर परची लेकर गन्ना बेचने पर भुगतान के समय भी समस्या होगी.
किसानों को कराना होगा उपलब्ध
सर्वे टीम के समक्ष स्वयं उपस्थित रहें
सर्वे टीम से अपने खेत का सर्वे कराने के साथ ही रसीद लें
सर्वे टीम को बैंक एकाउंट नंबर उपलब्ध कराएं.
सर्वे टीम को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं.
सासामुसा चीनी मिल ने शुरू किया गन्ने का सर्वे
कुचायकोट. सासामुसा चीनी मिल क्षेत्र के गन्ने का सर्वे शुरू हो गया. जीपीएस से गन्ने का सर्वे किया जायेगा. सर्वे में किसान अगर चूक गये, तो उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. टीम गांव में जाकर किसानों के खेतों का सर्वे करेगी. इस दौरान किसान से पूरी जानकारी ली जायेगी.
यहां तक कि गन्ने के खेत में किस वेराइटी के गन्ने की रोपाई की गयी है, इसे भी दर्ज किया जायेगा. किसानों को बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर भी देना अनिवार्य होगा. चीनी मिल के केन मैनेजर डीएन पांडेय ने बताया कि किसानों से ली गयी जानकारी सर्वे के साथ ही जीपीएस मशीन से रसीद काट कर उपलब्ध करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें