गोपालगंज : यह समाज के लिए प्रेरणा से कम नहीं है. मौत से जूझ रही महिला की जान बचाने के लिए परिजन सांसत में पड़े थे. कोई राह नहीं दिख रही थी. रेडक्राॅस सोसाइटी की पहल पर बच गयी. सोसाइटी के सचिव ज्योति प्रकाश वर्णवाल ने रक्तदान कर महिला की जान बचाने के लिए खुद पहल की. इस पहल से सिर्फ महिला की जान बची, बल्कि लोगों में भी संदेश गया कि ब्लड दान कर किसी की जान बचायी जा सकती है.
Advertisement
रेडक्रॉस के सचिव ने ब्लड देकर बचायी गरीब की जान
गोपालगंज : यह समाज के लिए प्रेरणा से कम नहीं है. मौत से जूझ रही महिला की जान बचाने के लिए परिजन सांसत में पड़े थे. कोई राह नहीं दिख रही थी. रेडक्राॅस सोसाइटी की पहल पर बच गयी. सोसाइटी के सचिव ज्योति प्रकाश वर्णवाल ने रक्तदान कर महिला की जान बचाने के लिए खुद […]
बता दें कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी अनिल जायसवाल की पत्नी प्रियंका देवी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टर ने जांच-पड़ताल के बाद आॅपरेशन कराने की सलाह दी, लेकिन महिला के शरीर में खून की कमी को देखते हुए डॉक्टर ने परिजनों को ब्लड लाने को कहा. परिजन सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक गये, तो वहां ब्लड नहीं मिला. परेशान परिजनों ने ब्लड के लिए काफी प्रयास किया. सब जगह नाकामी हाथ लगी.
इसी बीच ब्लड बैंक में तैनात डॉक्टर पीसी सिन्हा ने इसकी जानकारी रेडक्राॅस सोसाइटी के सदस्यों को दी. जानकारी मिलने के बाद सोसाइटी के जिला सचिव ज्योति प्रकाश वर्णवाल सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अपना रक्तदान किया. इसके बाद महिला का आॅपरेशन किया गया और अब वह खतरे से बाहर है. सभी को रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई परेशानी या कमजोरी नहीं होती है. रक्तदान कर किसी की जान बचायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement