17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड के साथ दो अपराधी धराये

गोपालगंज : विष्णु सुगर मिल के गेट पर लगी एटीएम के पास खड़े दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक साइबर अपराधी गैंग के सरगना निकले. इनके पास से पुलिस ने 32 एटीएम कार्ड, हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक तथा मोबाइल जब्त किये हैं. पुलिस इन लुटेरों से कड़ी पूछताछ […]

गोपालगंज : विष्णु सुगर मिल के गेट पर लगी एटीएम के पास खड़े दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक साइबर अपराधी गैंग के सरगना निकले. इनके पास से पुलिस ने 32 एटीएम कार्ड, हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक तथा मोबाइल जब्त किये हैं. पुलिस इन लुटेरों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस को संभावना है कि कई बड़े मामलों का खुलासा हो जायेगा. पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार की सुबह नौ बजे एक्सिस बैंक की एटीएम के पास से खड़े युवक लूट की योजना में लगे हुए थे. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया, तो वे बाइक पर भागने लगे.

पकड़े गये युवक शहर के वार्ड नं 24 खजुरिया केअब्दुल करीम के पुत्र मुन्ना अहमद तथा बरौली के बेलसड़ टोला देवीगंज के अनवार अली सिद्दीकी के पुत्र सोनू आलम हैं. इस गैंग के उद्भेदन करनेवाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने का निर्णय पुलिस कप्तान ने लिया है.

मूल रूप से ये लोग एटीएम में जालसाजी कर बदल कर खाते से पैसा निकलवा लेने एवं खाताधारियों को बैंक अधिकारी बन कर पिन कोड एवं गोपनीय जानकारी लेकर उनके खाते से पैसा निकाल कर कारोबार करते थे. इस गैंग का बड़ा नेटवर्क होने का कारण पुलिस की विशेष टीम गठित की गयी है. जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें