12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमावर्ती बूथों पर पुलिस की कड़ी नजर

फुलवरिया . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो मई को होनेवाले मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए मतदान कर्मियों का योगदान फुलवरिया के मनरेगा भवन एवं हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर करा लिया गया है . 470 पोलिंग पार्टियों के सदस्यों ने फुलवरिया एवं हथुआ […]

फुलवरिया . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो मई को होनेवाले मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए मतदान कर्मियों का योगदान फुलवरिया के मनरेगा भवन एवं हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर करा लिया गया है . 470 पोलिंग पार्टियों के सदस्यों ने फुलवरिया एवं हथुआ स्थित डिस्पैच सेंटरों पर शनिवार को योगदान किया, जिन्हें कुछ कागजात सौंपे गये. बाद में उनके बीच चुनावी राशि का वितरण किया गया. फुलवरिया में कुल 170 मतदान केंद्र बनाये गयें हैं. तीन मतदान केंद्रों को सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है.
सभी मतदान केंद्र 114 सरकारी भवनों में स्थापित किये गये हैं, जहां 12 पंचायतों के 85617 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. 12 मुखिया, 12 सरपंच, 17 बीडीसी, दो जिला पर्षद, 167 वार्ड सदस्य एवं पंच के पद हैं. वहीं, हथुआ में 290 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. एक बूथ वाले मतदान केंद्रों की संख्या 84, दो बूथ वाले मतदान केंद्रों की संख्या 70, तीन बूथ वाले मतदान क्रेंद्रों की संख्या 20 एवं चार बूथ वाले मतदान केंद्रों की संख्या चार है. ये सभी बूथ 178 सरकारी भवनों में स्थापित किये गये हैं. मुखिया के 22, सरपंच के 22, बीडीसी के 30, जिला पर्षद के तीन एवं वार्ड एवं पंच के 592 पदों के लिए दो मई को मतदान कराया जायेगा.
फुलवरिया में 70 बूथ संवेदशील : फुलवरिया प्रखंड के 170 बूथों में से 70 संवेदशील हैं. इन सभी बूथों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. वहीं, हथुआ के 290 मतदान केंद्रों 225 मतदान केंद्र अति संवदेनशील, 54 बूथों को संवेदनशील एवं 11 बूथों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. हथुआ खास तौर पर यूपी की सीमा से सटे पांच बूथों एवं 225 अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
10 जगहों पर होगी सीमा सील : असामाजिक तत्वों के प्रवेश रोकने तथा चुनाव पर नजर बनाये रखने के लिए प्रशासन फुलवरिया एवं हथुआ की 10 जगहों पर बैरियर लगा कर निगरानी करेगा. इनमें फुलवरिया के श्रीनगर, राजघाट, कोयलादेवा, बथुआ, श्रीपुर एवं हथुआ के एकडंगा, मिर्जापुर, बरी ईशर एवं चैनपुर को चिह्नित किया गया है, जहां बैरियर लगा कर सीमा को सील कर दिया गया है.
चुनाव को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई : आदर्श चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हथुआ में धारा 107 के तहत 669 एवं मीरगंज में 619 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है, जबकि 30 लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गयी है. वहीं, फुलवरिया में पुलिस ने भी निरोधात्मक कार्रवाई के साथ जिला बदर की कार्रवाई की है.
गोपालगंज : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में हथुआ व फुलवरिया प्रखंडों के मतदान केंद्रों पर सोमवार को वोटिंग होगी. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वहीं, मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ कलस्टर प्वाइंट के लिए रवाना किया गया. रविवार को कलस्टर प्वाइंट पर ही मतदान कर्मी रात्रि विश्राम करेंगे. मतदान शुरू होने से डेढ़ घंटा पूर्व मतदान कर्मियों को कलस्टर प्वाइंट से मतदान केंद्र पर पहुंचाया जायेगा. 460 मतदान केंद्रों पर एक साथ मतदान शुरू होगा. इन दोनों प्रखंडों के 634 पदों के लिए 2353 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 227125 मतदाता अपने वोट से करेंगे. मतपेटिका 25 मई को खुलेगी.
पांचवें चरण के चुनाव को लेकर बढ़ी सरगरमी
उचकागांव. प्रखंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का समयजैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे – वैसे प्रत्याशी डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे हैं. कोई रिक्शा, तो पिकअप पर डीजे साउंड लगा कर प्रचार कर रहा है. वहीं, मतदाता भी समय के साथ-साथ बेहतर प्रतिनिधि चुनने के लिए गोलबंद होने लगे हैं.
प्रत्याशी अपनी योग्यता गिनाने में लगे हैं, तो मतदाता भी प्रत्याशियों के नब्ज को चुनने में लगे हैं. प्रशासन द्वारा भी मतदान तथा आचार संहिता को लेकर शक्ति बढ़ा दी गयी है. सीओ अशोक शर्मा व एमओ इंद्रजीत कुमार अलग-अलग टीम बना कर पूरे प्रखंड में दौरा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें