गोपालगंज : मांझा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छपेमारी कर 250 लीटर स्पिरिट जब्त की है. हालांकि धंधेबाज का पता नहीं चल पाया है. शनिवार की सुबह सूचना मिली कि एक मुजवानी में जमीन खोद कर अवैध स्पिरिट छुपा कर रखी गयी है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के घमंडीपुर के चंवर में चिह्नित जगह पर खोदाई की गयी, तो ड्रम में भर कर रखी गयी अवैध स्पिरिट बरामद हुई. ध्यान रहे कि बिहार में शराबबंदी लागू हो चुकी है. लेकिन, पंचायत चुनाव में खपाने के लिए छुपा कर अवैध शराब रखी गयी थी. बरामद स्पिरिट को थाने में लाकर रखा गया है. पुलिस का कहना है कि दो अलग-अलग ड्रमों में भर कर रखी गयी थी. एक ड्राम में से आधा ड्रम रखनेवाले खपा चुके थे.