गोपालगंज : जादोपुर रोड में स्थित होटल कैलाश के समीप ज्वेलरी की दुकान पर एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पहुंच कर जेवर बंधक रखने का प्रयास कर रही थी, तभी दुकानदार को उसकी ज्वेलरी पर आशंका हुई और उसने नगर थाने को सूचना दी. नगर थाना से एएसआइ मिथिलेश सिंह दल बल के साथ पहुंचे और महिला आैर उसके बच्चे को थाना लेकर पहुंचे, जहां पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी हुई है. महिला जेवर को असली बता जांच की मांग पर अड़ी हुई थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इच्छा ज्वेलर्स में अंगूठी और टॉप्स बंधक रखने के लिए जैसे ही महिला ने दिया कि दुकानदार को आशंका हो गयी. दो दिन पहले यह महिला सोनी अलंकार ज्वेलर्स गौरी शंकर की दुकान में टॉप्स और अंगूठी बंधक रख कर 11500 रुपये ले गयी थी. दुकानदार का कहना था कि ज्वेलरी को गलाने पर पता चला कि वह पीतल है. महिला कटेया थाना क्षेत्र के डुमरवना गांव की पूनम देवी बतायी जा रही है.