भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग
Advertisement
मीरगंज कांड के पीछे प्रशासन की चूक : मंगल पांडेय
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग मीरगंज : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय बुधवार के अपराह्न मीरगंज पहुंचे. उन्होंने मीरगंज की स्थिति के लिए हथुआ प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया. प्रेस वार्ता में उन्होंने हथुआ के एसडीपीओ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी अकर्मण्यता तथा लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न […]
मीरगंज : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय बुधवार के अपराह्न मीरगंज पहुंचे. उन्होंने मीरगंज की स्थिति के लिए हथुआ प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया. प्रेस वार्ता में उन्होंने हथुआ के एसडीपीओ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी अकर्मण्यता तथा लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा, पहले से जब अनुमति मिल चुकी थी फिर जुलुस पर कैसे हमला हो गया. पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये.
उन्होंने कहा, मामले को लेकर प्रदेश डीजीपी से मिल कर अपनी बातों को रखेंगे और हथुआ के अधिकारियों को मुअत्तल करने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि एसडीपीओ जब स्वयं घटनास्थल पर मौजूद थे तो ऐसी स्थिति कैसे पैदा हो गयी. उन्होंने कहा कि जब तक यह अधिकारी हथुआ में रहेंगे निष्पक्ष कार्रवाई पर संदेह बना रहेगा.
जन – बूझ कर प्रशासन ने मीरगंज को उपद्रव की आग मे झोंक दिया. भाजपा नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में प्रशासन को विशेष जिम्मेवारी के साथ कोई कदम उठाना चाहिए. श्री पांडेय ने नगरवासियों से अपील की कि वे आपस में भाईचारा बनाये रखें तथा किसी भी स्थिति में सामाजिक सौहार्द को टूटने न दें. इस मौके पर जिला अध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, भाजपा नेता सुभाष सिंह, मकसुदन कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement