थावे मंदिर में पुलिस से झड़प करने के आरोप में गये थे जेल
Advertisement
श्रद्धालुओं को जमानत थानेदार पर मुकदमा
थावे मंदिर में पुलिस से झड़प करने के आरोप में गये थे जेल गोपालगंज : थावे मंदिर परिसर से गिरफ्तार कर जेल भेजे गये श्रद्धालुओं को कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी. सीजेएम न्यायालय में श्रद्धालुओं के अधिवक्ता ने जमानत के लिए अर्जी दी थी. उधर, पीड़ित महिला ने थावे के थानाध्यक्ष, महिला थानाध्यक्ष […]
गोपालगंज : थावे मंदिर परिसर से गिरफ्तार कर जेल भेजे गये श्रद्धालुओं को कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी. सीजेएम न्यायालय में श्रद्धालुओं के अधिवक्ता ने जमानत के लिए अर्जी दी थी. उधर, पीड़ित महिला ने थावे के थानाध्यक्ष, महिला थानाध्यक्ष और एएसआइ सहित छह पुलिसकर्मियों पर मुकदमा किया है.
सीवान जिले के बसंतपुर थाने के मुस्सेपुर गांव की रेणु देवी ने थावे के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, एएसआइ वीरेंद्र बहादुर, रामप्रवेश पांडेय, हवलदार उमेश चंद्र सिंह, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को नामजद किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि 15 अप्रैल को थावे मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये थे. सुरक्षाकर्मी कुछ श्रद्धालुओं को कतार में न खड़ा करा कर सीधे मंदिर में प्रवेश करा रहे थे.
इसका विरोध करने पर लाठी-डंडे से पीटा गया. बाद में वरदी फाड़ने का आरोप लगा हाजत में बंद कर बेरहमी से पीटा गया. महिला ने पुलिसकर्मियों पर मोबाइल छीनने और अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया. पीड़ित श्रद्धालु ने पद का दुरुपयोग करने और बेरहमी से पिटाई किये जाने के मामले में मुकदमा दायर किया है. उधर, पुलिस ने महिला और इनके पुत्र पर वरदी फाड़ने, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement