गोपालगंज : गत अप्रैल से ही बंद पड़े दिघवा दुबौली, सिधवलिया तथा रतन सराय स्टेशनों के कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र अभी तक नहीं खुले हैं. उक्त आरक्षण केंद्र थावे-मशरक रेल खंड के हो रहे आमान परिवर्तन को लेकर बंद हैं. इसके पूर्व उक्त समय से ही बंद गोपालगंज रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र को खोलने का आदेश जीएम ने दिया तथा वह कार्य करने लगा.
पुन: आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करने आये जीएम ने थावे रेलवे स्टेशन पर विभिन्न बातों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने ने बंद पड़े तीनों आरक्षण केंद्रों को शीघ्र शुरू करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया था. उनके निर्देश दिये महीनों गुजर गये. बावजूद बंद पड़े उक्त तीनों आरक्षण केंद्र अभी तक नहीं खुल पाये हैं.