17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरज उगल रहा आग, पारा 42 के पार

गोपालगंज : अप्रैल में गरमी रिकाॅर्ड तोड़ रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. सुबह से ही तपिश महसूस होती रही. पसीने ने लोगों को तरबतर कर दिया. गरमी ने पिछले कई सालों के रिकाॅर्ड को ध्वस्त कर दिया है. मंगलवार को इस माह का सबसे […]

गोपालगंज : अप्रैल में गरमी रिकाॅर्ड तोड़ रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. सुबह से ही तपिश महसूस होती रही. पसीने ने लोगों को तरबतर कर दिया. गरमी ने पिछले कई सालों के रिकाॅर्ड को ध्वस्त कर दिया है. मंगलवार को इस माह का सबसे गरम दिन रहा.

इसका एहसास सुबह ही हो गया था. जैसे – तैसे सूरज चढ़ा, तपिश बढ़ती गयी. दोपहर 12 बजे के बाद तेज गरमी के साथ गरम हवाएं चलने लगीं. धूप की चुभन इतनी तीखी हो गयी कि दोपहर में छुट्टी के बाद बच्चे जब घर पहुंचे , तो उनका चेहरा लाल हो गया. गरमी की वजह से इक्का – दुक्का लोग ही सड़कों पर आते – जाते नजर आये.

शाम करीब चार बजे के बाद जब सूरज की तपिश कम होने लगी तब जाकर सड़कों पर लोगों की हलचल दिखाई दी. शाम में बादलों ने असर दिखाया, लेकिन तापमान में कोई कमी नहीं आयी. पिछले पांच दिनों में पारे में तीन डिग्री की उछाल देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानी एसएन पांडेय की मानें, तो बुधवार को तापमान में और बढ़ोतरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें