पंचदेवरी : पंचदेवरी सेंट्रल बैंक की कुव्यवस्था से आजिज हो चुके उपभोक्ताओं का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बैंक परिसर में जम कर हंगामा किया. शाखा प्रबंधक ने उपभोक्ताओं को शांत कराया. दरअसल हुआ यह कि उपभोक्ताओं को पिछले दो दिनों से बैंक से खाली हाथ लौट जाना पड़ रहा था.
दो दिनों कैश नहीं मिल रहा था. सोमवार को जैसे ही बैंककर्मियों ने लिंक फेल होने की बात कही. उपभोक्ता आक्रोशित हो उठे. कुछ देर के लिए बैंक का माहौल काफी बिगड़ गया. उपभोक्ताओं का आरोप था कि यहां बैंककर्मी हमेशा लिंक फेल या कैश नहीं होने का बहाना बना कर बैंक से बाहर निकल जाते हैं. इनके द्वारा जान-बूझ कर उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है.
आक्रोशित उपभोक्ता बैंककर्मियों पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे. शाखा प्रबंधक ने बताया कि उपभोक्ताओं का कभी भी परेशान नहीं किया जाता है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण कभी कभी ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाती है.