अस्ताचलगामी सूर्य को िदया अर्घ
Advertisement
आस्था . आज उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन
अस्ताचलगामी सूर्य को िदया अर्घ छठ व्रतियों ने मंगलवार को घाटों पर पहुंच कर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ दिया. छठ माता की आराधना के साथ देर शाम घर की आंगन में कोसी भरी गयी. बुधवार की सुबह घाट पर पहुंच कर व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे. इसके बाद 36 घंटे के […]
छठ व्रतियों ने मंगलवार को घाटों पर पहुंच कर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ दिया. छठ माता की आराधना के साथ देर शाम घर की आंगन में कोसी भरी गयी. बुधवार की सुबह घाट पर पहुंच कर व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे. इसके बाद 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारन किया जायेगा. इसके साथ ही बुधवार को चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जायेगा.
गोपालगंज : कांच ही बांस के बहंगिया…छठ गीत के साथ छठ व्रती मंगलवार की शाम अपने घाट पर पहुंचे. लोक आस्था के इस महापर्व के तीसरे दिन व्रतियों ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ दिया.
छठी मइया की पूजा-अर्चना करने के साथ ही गंगा मइया की आराधना की गयी. शहर से लेकर गांव तक के घाट छठ गीतों से गूंजते रहे. महिला व्रतियों के साथ पुरुष भी निर्जला व्रत रख घाट पर माथे पर दउरा माथे पर लेकर पहुंचे. हजियापुर, थावे रोड, नोनिया टोली, बंजारी, भितेभेरवा आदि घाटों की आकर्षक सजावट की गयी थी.
छठी मइया की पूजा-अर्चना करने के बाद घर पहुंच कर आंगन में कोसी भरी गयी. बुधवार की सुबह पुन: घाट पर पहुंच कर छठ माता और गंगा मइया की आराधना की जायेगी. उदीयमान भगवान भास्कर का दर्शन किये जाने के बाद अर्घ दिया जायेगा. उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ ही चार दिनों तक चलनेवाले इस महापर्व का समापन हो जायेगा.
आंगन में भरी गयी कोसी : छठपूजा में कोसी भरने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. घाट से लौटने के बाद व्रतियों ने अपने घर के आंगन में ही कोसी भरी. कोसी भरने के दौरान पुरुष भी शामिल हुए. परिवार की सुख-समृद्धि के बाद पुन: सुबह में घाट पर छठ व्रती पहुंच कर भगवान भास्कर को अर्घ देंगे.
पुरुषों ने भी रखा उपवास : छठ घाट पर पहुंचनेवाले अधिकतर पुरुषों ने भी निर्जला व्रत किया था. महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी घाट पर गंगा मइया की आराधना की आैर भगवान भास्कर को अर्घ दिया. मान्यता है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि मिलती है.
सुरक्षा – व्यवस्था के कड़े थे इंतजाम : छठपूजा को लेकर शहर के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे. नगर पर्षद की ओर से टेंट और लाइट की व्यवस्था की गयी थी. व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था. शहर में चिह्नित घाटों पर अर्घ देने के लिए पानी की व्यवस्था भी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement