भोरे : दमकियां गांव में आग लगने से 10 घर जल कर राख हो गये, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत हो गयी है. अग्निपीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम शुरू है. बताया जाता है कि दमकियां गांव में स्थित पोखरे के समीप स्थित नट बस्ती में रविवार की दोपहर खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी. चूल्हे की चिनगारी से सबसे पहले रेयाज नट का घर जला. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करते,
तब आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड के पहुंचते-पहुंचते आग ने 10 घरों को जला कर राख कर दिया. इस अग्निकांड में रेयाज नट, इद्रिश नट, मोहन राम, मोहन चौरसिया, लायट नट सहित 10 लोगों के घर जल कर राख हो गये. इस घटना में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत आग में झुलस जाने के कारण हो गयी. वहीं, मोहन चौरसिया के घर के पास एक बाइक भी जल कर राख हो गयी है.