सभी पंचायतों में बनेंगे तीन-तीन तालाब अधूरी योजनाएं शीघ्र होंगी पूरीमनरेगा के कार्यों में आयेगी तेजी40 फीसदी महिलाओं को मिलेगा रोजगारफोटो – 3 – मनरेगा योजना की समीक्षा करते कार्यपालक अभियंता.संवाददाता4गोपालगंजअब जिले के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत तीन-तीन तालाब का निर्माण कराया जायेगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. विभाग के निर्देश पर मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार चौधरी ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में जिले के सभी कनीय अभियंता व पंचायत तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक बुलायी, जिसमें कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन करने को कहा, ताकि मनरेगा के तहत निर्धारित मानव दिवस सृजन का लक्ष्य हासिल किया जा सके. वहीं, मनरेगा की अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण किये जाने का निर्देश भी दिया, ताकि योजनाएं शीघ्र पूरी हो सके तथा अधिक से अधिक अकुशल मजदूरों को रोजगार दिया जा सके. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत रोजगार दिलाये जाने में 40 फीसदी महिला मजदूरों को रोजगार दिलाना सुनिश्चित किया जाये. हर हाल में मनरेगा में महिला मजदूरों को प्राथमिकता दिया जाना है. वहीं, बैठक से अनुपस्थित रहे आधा दर्जन कनीय अभियंता व पंचायत तकनीकी सहायक के एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया.
BREAKING NEWS
सभी पंचायतों में बनेंगे तीन-तीन तालाब
सभी पंचायतों में बनेंगे तीन-तीन तालाब अधूरी योजनाएं शीघ्र होंगी पूरीमनरेगा के कार्यों में आयेगी तेजी40 फीसदी महिलाओं को मिलेगा रोजगारफोटो – 3 – मनरेगा योजना की समीक्षा करते कार्यपालक अभियंता.संवाददाता4गोपालगंजअब जिले के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत तीन-तीन तालाब का निर्माण कराया जायेगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. विभाग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement