29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादलों ने पारा घटाया, ऊमस बढ़ायी

बादलों ने पारा घटाया, ऊमस बढ़ायी संवाददाता. गोपालगंज अप्रैल में रेकाॅर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रहे सूर्यदेव गुरुवार को कुछ सहमे नजर आये. आसमान में बादलों की दस्तक से तापमान में कमी आयी. हालांकि ऊमस कायम रही. गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.4 व न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें, तो […]

बादलों ने पारा घटाया, ऊमस बढ़ायी संवाददाता. गोपालगंज अप्रैल में रेकाॅर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रहे सूर्यदेव गुरुवार को कुछ सहमे नजर आये. आसमान में बादलों की दस्तक से तापमान में कमी आयी. हालांकि ऊमस कायम रही. गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.4 व न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें, तो एक-दो दिन ऐसे रहने के बाद तापमान फिर चढ़ेगा. अप्रैल की शुरुआत से ही पारा चढ़ने लगा था. बुधवार को यह 42 डिग्री पर पहुंचा गया था. आसमान से आग बरसने लगी थी. लोग बेहाल हो गये थे. लेकिन, गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादलों ने दस्तक दे दी. हिमालय से आयी पछुआ हवाओं ने अपना असर दिखाया. नतीजा तापमान में 2 डिग्री की कमी दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री था जो गुरुवार को 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय बताते हैं कि हिमालय से आयी पछुआ हवाओं के कारण मौसम कमजोर हुआ है. एक दो दिन ऐसे ही रहेगा. आनेवाले दिनों में गरमी फिर चरम पर पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें