30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी . सारण के डीआइजी ने दिलाया पुलिस अधिकारियों को संकल्प

आजीवन न शराब पीऊंगा न पीने दूंगा बिहार सरकार ने शराबबंदी कानून लागू करने के बाद पुलिस अधिकारियों को शराबमुक्त समाज बनाने के लिए संकल्प दिलाने का आदेश जारी किया है. सोमवार को सारण के डीआइजी ने पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को संकल्प दिलाया. दिन के 11 बजे सभी थानाध्यक्षों ने शराबमुक्त […]

आजीवन न शराब पीऊंगा न पीने दूंगा

बिहार सरकार ने शराबबंदी कानून लागू करने के बाद पुलिस अधिकारियों को शराबमुक्त समाज बनाने के लिए संकल्प दिलाने का आदेश जारी किया है. सोमवार को सारण के डीआइजी ने पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को संकल्प दिलाया. दिन के 11 बजे सभी थानाध्यक्षों ने शराबमुक्त समाज बनाने का एक साथ संकल्प लिया.
गोपालगंज : मैं…निष्ठा पूर्वक यह शपथ लेता हूं कि अभी से आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा. शराबबंदी को लागू करने के लिए जो विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करूंगा. सोमवार को यह संकल्प सारण के डीआइजी अजीत कुमार राव ने पुलिस पदाधिकारी व जवानों को दिलाया.
पुलिस लाइन में संकल्प समारोह का मुख्य कार्यक्रम आयोजित था. निर्धारित समय पर दिन के 11 बजे डीआइजी ने खुद संकल्प लिया और पुलिस पदाधिकारियों को संकल्प दिला कर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने समाज के सभी व्यक्तियों को शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को बतलाते हुए लोगों को जागरूक करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. संकल्प समारोह में मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र, एसडीपीओ मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह सहित 28 पुलिस पदाधिकारी और 98 कांस्टेबल शामिल थे.
थानाध्यक्षों ने दिलाया संकल्प : पुलिस मुख्यालय से सभी थानाध्यक्षों को संकल्प दिलाने के लिए संकल्प पत्र भेजा गया था. सोमवार को निर्धारित समय पर थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थानों में पुलिस कर्मियों को संकल्प दिलाया. नगर थाने में इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारी व जवानों को शराबमुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया.
सिधवलिया थाने में थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय ने एसआइ, एएसआइ, हवलदार व कांस्टेबल समेत 23 चौकीदारों को शराबमुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया. विजयीपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुलिस पदाधिकारी व जवानों को संकल्प दिलाया.
उचकागांव थाने में थानाध्यक्ष नवीन कुमार, भोरे में थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, फुलवरिया में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, थावे में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, बरौली में थानाध्यक्ष अजय कुमार, महम्मदपुर में थानाध्यक्ष विकास कुमार, विशंभरपुर में थानाध्यक्ष गौतम कुमार, कुचायकोट में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, गोपालपुर में थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद आदि ने पुलिसकर्मियों को शराबमुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया.
पुलिसकर्मियों ने भी ली शराब नहीं पीने की शपथ : भोरे. शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए पुलिसकर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली. सोमवार को थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों ने शपथ ली.
वहीं, विजयीपुर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी गयी. साथ ही चौकीदारों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब पीने व बेचने वालों पर निगरानी रखें. मौके पर एसआइ विनय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नंद कुमार शर्मा, अमरजीत यादव आदि मौजूद थे.
थानाध्यक्ष ने दिलायी शपथ : थावे. शराबबंदी को लेकर सोमवार को थावे थाने में पदस्थापित पदाधिकारी, होमगार्ड के जवान, बीएमपी के जवान, चौकीदार, दफादार को शराब नहीं पीने की शपथ थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने दिलायी. मौके पर दारोगा कामेश्वर चौधरी, एएसआइ अभय कुमार तिवारी, शिशुपाल सिंह, सुबोध कुमार सहित पुलिस कर्मी शामिल थे.
हथुआ थाने पर भी पुलिसकर्मियों ने भी ली शपथ : हथुआ. हथुआ थाना परिसर में इंस्पेक्टर प्रियव्रत के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब नहीं पीने का संकल्प लिया. साथ ही शराबबंदी को लेकर आम लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया. मौके पर इंस्पेक्टर सहित सब इंस्पेक्टर राम अयोध्या पासवान, गौतम तिवारी, भरत पांडेय, एएसआइ ऋषि मुनी राय, गिरीश देव सिंह व सभी 14 चौकीदार, छह होमगार्ड थे.
ताड़ी पर बैन से पियक्कड़ों को दोहरा झटका : मीरगंज. शराबबंदी के बाद शराबियों को एक और जोरदार झटका ताड़ी पर प्रतिबंध से लगा है. शराबबंदी के बाद ताड़ीखाने की तरफ रुख करने वाले शराबियों की अब और नहीं चलनेवाली है. पुलिस ने विभिन्न ताड़ी केंद्रों पर छापेमारी कर अपना धंधा समेट लेने का निर्देश दिया है. इसके बाद गांव तथा कसबों से ताड़ी के धंधे पर संकट आ गया है. आगामी समय में यह देखने वाली बात होगी कि ताड़ी के आशिकों का क्या हस्र होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें