गोपालगंज : बीएसएनएल के केबल को चोरों ने कार्यालय के समीप से ही काट लिया. हजारों रुपये के केबल की चोरी किये जाने से समाहरणालय, कोर्ट, बैंक समेत सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों का काम ठप है. बीएसएनएल के अधिकारी केबल नहीं रहने के कारण नेटवर्क को दुरुस्त नहीं कर पाये. रविवार को भी पूरी तरह से ब्राॅड बैंड तथा टेलीफोन सेवा ठप रही. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इंटरनेट से काम किया जा रहा है.
उधर बीएसएनएल के अधिकारी पूरे दिन केबल की तलाश में जुटे रहे. बाहर से भी केबल मंगाने का प्रयास किया गया. सोमवार की दोपहर बाद सेवा बहाल होने की संभावना है. सहायक अभियंता राजन कुमार ने बताया कि जल्द ही केबल को जोड़ कर सेवा बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.