17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख की देशी शराब की गयी नष्ट 15 अधिकारियों की टीम ने शराब दुकानों पर की स्टॉक जांच

अंगरेजी शराब को किया जब्त शाम होते ही दौड़ने लगी उत्पाद विभाग की टीम विभिन्न थानों की पुलिस भी रही सक्रिय गोपालगंज : नयी शराब नीति को लागू करने की मुहिम गुरुवार को चार बजे शाम से ही शुरू कर दी गयी और देर रात तक शराब दुकानों की स्टॉक जांच होती रही. पहले दिन […]

अंगरेजी शराब को किया जब्त

शाम होते ही दौड़ने लगी उत्पाद विभाग की टीम
विभिन्न थानों की पुलिस भी रही सक्रिय
गोपालगंज : नयी शराब नीति को लागू करने की मुहिम गुरुवार को चार बजे शाम से ही शुरू कर दी गयी और देर रात तक शराब दुकानों की स्टॉक जांच होती रही. पहले दिन विभिन्न अधिकारियों के सहयोग से उत्पाद विभाग ने 25 लाख से अधिक की देशी शराब को नष्ट कर दिया. गौरतलब है कि नयी शराब नीति लागू करने के लिए डीएम राहुल कुमार के आदेश पर मजिस्ट्रेट के रूप में 15 अधिकारियों की टीम बनायी गयी है.
उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट सभी शराब दुकानों पर पहुंच स्टॉक की जांच की. अभियान की शुरुआत चैन पट्टी स्थित विवरेज गोदाम से की गयी. यहां उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन और नोडल पदाधिकारी की देखरेख में 1570 पेटी देशी शराब को नष्ट किया गया. वहीं, रात होते ही अधिकारियों की टीम कुल 135 दुकानों पर पहुंच कर स्टॉक की जांच की तथा अंगरेजी शराब को जब्त कर लिया तथा देशी शराब को नष्ट कर दिया. इस अभियान में थाने की पुलिस ने भी चौकसी बरती. देर रात तक दुकानों की जांच का अभियान चलता रहा. कई दुकानों पर स्टॉक नील मिला. रात आठ बजे के बाद ही शराब दुकानों पर वीरानगी छायी रही.
शराब मुक्ति को लेकर रैली : थावे ़ शराबमुक्ति को लेकर रैली का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय चनावे में किया गया. छात्र-छात्राएं विभिन्न गांवों से घुमते हुए पुन: अपने विद्यालय में लौट आयी. रैली के तहत शराबमुक्ति से संबंधित बातों की जानकारी दी गयी. मौके पर हेडमास्टर निजामुद्दीन ,कुलभूषण कुमार, होरिल महतो, राजेश गिरि व बबलू यादव सहित कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें