दस लाख रुपये अर्थदंड का भी प्रावधान
Advertisement
बिक्री या पीने पर उम्रकैद तक की सजा , जहरीली शराब से मौत पर बेचनेवाले को मौत की सजा
दस लाख रुपये अर्थदंड का भी प्रावधान गोपालगंज : आज की शाम देशी शराब की आखिरी शाम होगी. गुरुवार की मध्य रात्रि के बाद देशी शराब इतिहास बन जायेगी. आप शराब के शौकीन हैं, तो आज के बाद सचेत हो जायें. कल से शराब तो मिलेगी ही नहीं, इधर-उधर पीते पकड़े गये तो कार्रवाई भी […]
गोपालगंज : आज की शाम देशी शराब की आखिरी शाम होगी. गुरुवार की मध्य रात्रि के बाद देशी शराब इतिहास बन जायेगी. आप शराब के शौकीन हैं, तो आज के बाद सचेत हो जायें. कल से शराब तो मिलेगी ही नहीं, इधर-उधर पीते पकड़े गये तो कार्रवाई भी कड़ी होगी. बेहतर रहेगा कि पीना ही छोड़ दें. जी हां, राज्य सरकार द्वारा घोषित नयी शराब नीति के तहत 31 मार्च की आधी रात से देशी शराब की बिक्री पर पूर्णत: पाबंदी लग जायेगी.
जिला मुख्यालय में सिर्फ आठ अंगरेजी शराब की दुकानें होंगी. देशी शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. इसके तहत न सिर्फ छापेमारी होगी, बल्कि धंधेबाज और पीनेवालों पर भी कड़ी नजर रहेगी.
पकड़े जाने पर पांच सालों की सजा हो सकती है. साथ ही एक लाख से अधिक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement