कुचायकोट : एनएच-28 पर स्थित समेकित जांच चौकी बलथरी के सेल टैक्स बैरियर पर अधिकारियों की प्रताड़ना से आजिज ट्रकचालक के आत्मदाह के कोशिश मामले की सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम ने बैरियर पर पहुंच कर पूरे प्रकरण की जांच की. जांच में अधिकारियों ने ट्रकचालक का बयान दर्ज किया. जांच के क्रम में सेल टैक्स के अधिकारियों ने विभागीय रिकॉर्ड भी जांचा, जिसमें पाया गया कि 1.75 लाख रुपये का जुर्माना सेल टैक्स की तरफ से ट्रक के माल पर किया गया था, जिसे जमा करने के लिए माल वाले नहीं आ रहे थे. चालक खुद मालिक है.
वह 93 हजार रुपये महीना ट्रक का किस्त कहां से देगा. छह बच्चों की जिम्मेवारी भी उसके सिर पर थी. इसलिए उसने आत्मदाह का कदम उठाया था. जांच टीम में अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार, कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार आदि शामिल थे. ध्यान रहे कि मंगलवार की देर शाम ट्रकचालक इटावा के रहनेवाले विशेष कुमार ने आरोप लगाया था कि गाजियाबाद से माल लेकर बिहार के फारबिसगंज जा रहा था.
बैरियर पर पिछले बुधवार को पहुंचा. उसका कागजात परमिट के लिए सेल टैक्स के काउंटर पर जमा करा लिया गया. परमिट के लिए लगातार कार्यालय के संपर्क में रहा. परमिट नहीं मिला और न ही किसी प्रकार का फाइन किया गया. इस बीच 93 हजार रुपये प्रति महीने की किस्त जमा करने की चिंता ने उसे आत्मदाह करने पर विवश कर दिया. डीजल लेकर सेल टैक्स बैरियर पर पहुंचा और शरीर पर गिरा कर आग लगाने जा रहा था तभी लोगों की नजर उस पर पड़ी और उसकी जान बचा ली.