गोपालगंज : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को मौनिचा चौक पर शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के पुतले जलाये. इस दौरान समाहरणालय गेट पर डीइओ व डीपीओ के खिलाफ नारेबाजी की गयी. बाद में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
जिलाध्यक्ष नीलमणि प्रताप शाही ने बताया कि शिक्षा विभाग में पहुंच कर डीइओ का घेराव किया गया. श्री शाही ने कहा कि डीइओ ने डीपीओ को सोमवार तक वेतन भुगतान करने का निर्देश मिलने से शिक्षकों में त्रहिमाम की स्थिति पैदा हो गयी है.