12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, की नारेबाजी

गोपालगंज : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को मौनिचा चौक पर शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के पुतले जलाये. इस दौरान समाहरणालय गेट पर डीइओ व डीपीओ के खिलाफ नारेबाजी की गयी. बाद में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष नीलमणि प्रताप शाही ने […]

गोपालगंज : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को मौनिचा चौक पर शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के पुतले जलाये. इस दौरान समाहरणालय गेट पर डीइओ व डीपीओ के खिलाफ नारेबाजी की गयी. बाद में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

जिलाध्यक्ष नीलमणि प्रताप शाही ने बताया कि शिक्षा विभाग में पहुंच कर डीइओ का घेराव किया गया. श्री शाही ने कहा कि डीइओ ने डीपीओ को सोमवार तक वेतन भुगतान करने का निर्देश मिलने से शिक्षकों में त्रहिमाम की स्थिति पैदा हो गयी है.

श्री शाही ने बताया कि सोमवार तक शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया, तो शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. मौके पर महासचिव विजय यादव, दीनानाथ साह, नीलेश सिंह, सुबोध सिंह, नीरज राय, सुदीश कुमार, अमरनाथ यादव, अमृतेश, मनोज राय, रूपेश मांझी, नरगिस, अनिल सिंह व पंकज सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें