हथुआ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 258 नामांकन हुए. मुखिया पद के 22, बीडीसी के 46, सरपंच के 12, पंच के 52, वार्ड के 126 नामांकन हुए. व्यवस्था में सीओ धर्मनाथ बैठा, बीपीआरओ राजेंद्र राम, बीइओ शिवेंद्र प्रताप सिंह, एमओ संतोष कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में थे. वहीं, नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में दिन भर रहमागहमी बनी रही. इंस्पेक्टर प्रियव्रत के नेतृत्व में विधि व्यवस्था पर नजर रखी गयी.
Advertisement
हथुआ प्रखंड में 258 नामांकन :
हथुआ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 258 नामांकन हुए. मुखिया पद के 22, बीडीसी के 46, सरपंच के 12, पंच के 52, वार्ड के 126 नामांकन हुए. व्यवस्था में सीओ धर्मनाथ बैठा, बीपीआरओ राजेंद्र राम, बीइओ शिवेंद्र प्रताप सिंह, एमओ संतोष कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में […]
कटेया में सभी नामांकन वैध : कटेया. कटेया में पंचायत चुनाव को लेकर हुए दूसरे चरण के नामांकन के बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई. पहले दिन मुखिया, सरपंच एवं बीडीसी पदों के लिए दाखिल नामांकन परचों का स्क्रूटनी की गयी. सभी नामांकन वैध पाये गये. कटेया में कुल 11 पंचायत हैं. मुखिया एवं सरपंच के 11 पद हैं, जबकि बीडीसी के 15 पद हैं. मुखिया पद के लिए कुल 151 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. बीडीसी पद के लिए 122 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. वहीं, सरपंच पद के लिए 65 प्रत्याशियों ने परचा भरा है. सभी प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है.
उचकागांव में पहले दिन हुए 45 नामांकन : उचकागांव. नामांकन के पहले दिन उचकागांव प्रखंड में कुल पांच पदों के लिए 45 नामांकन दाखिल किये गये. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मारकंडेय राय ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गयी. पहले दिन मुखिया पद के दस, बीडीसी पद के लिए सात, सरपंच पद के लिए पांच, वार्ड पद के लिए 18, पंच पद के लिए पांच नामांकन हुए. नामांकन दाखिल करनेवाले प्रमुख लोगों में मुखिया पद के लिए साखे खास से मंजू देवी, महैचा से शैरुल खातून, बीडीसी पद के लिए जमसड़ पंचायत से शकुंतला देवी, परसौनी खास से पूनम देवी, हरपुर से धर्मनाथ चौधरी आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement